News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी की केंद्रीय कमिटी की बैठक में विस चुनाव को लेकर लिया गया अहम निर्णय

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी छोटी और बड़ी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर पार्टियों के द्वारा बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में क्रन्तिकारी पार्टी के नाम से जाने जाने वाली राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी ने भी अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। ऐसे में राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी की केंद्रीय कमिटी की एक विशेष बैठक रांची के कोकर स्थित केंद्रीय कार्यालय में बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बबन चौबे ने बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि पार्टी पांच विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं पार्टी अध्यक्ष बबन चौबे ने बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के पांच विधानसभा क्षेत्रों जिसमें रांची, हटिया, रामगढ़, धनबाद और बोकारो में प्रत्याशी खड़ा करने के अलावे अन्य सीटों पर चुनाव लड़ना पार्टी की प्राथमिकता होगी। वहीं बबन चौबे ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि कोई भी पार्टी हमारी दुश्मन नहीं है, लेकिन ज़ब हमारी पार्टी चुनावी अखाड़े में उतरेगी तो दमदार मौजूदगी दर्शाएगी । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देश और राज्य का भाग्य तय करेंगे।

Related posts

बरकट्ठा : परिवर्तन यात्रा जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़

News Desk

स्लग पूर्वी टुंडी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Manisha Kumari

500 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हाइवा जब्त

News Desk

Leave a Comment