झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर हेमंता बिस्व सरमा ने पोस्ट करते हुए कहा कि चंपाई 30 अगस्त को रांची में बीजेपी की सदस्यता ले रहे है। चंपाई सोरेन ने हेमंता के पोस्ट पर सहमति देते हुए कहा कि वो अपने बेटे के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। मीडिया से मुखातिब होते चंपाई ने कहा कि अपनी भावनाओं को लेकर 18 अगस्त को हमने अपना पोस्ट कर दिया था। जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन जी है जो स्वास्थ्य से परेशान है, वो कुछ बोल नहीं पाते है। इसलिए हमने कुछ नया अध्याय शुरू किया है, नया अध्याय को लेकर हमने पहले सोचा था कि राजनीति से सन्यास लेंगे लेकिन जनता के दवाब में हमने सक्रिय रूप से राजनीति में ही रहने का फैसला किया। पहले हमने सोचा था कि अलग संगठन बनाउंगा, समय के कमी और झारखंड प्रदेश की अलग की पस्थिति है जिसका मंथन करने के बाद सोचा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति मेरा विश्वास बढ़ गया, मैने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया है, हम 30 अगस्त को सदस्यता लेंगे। झारखंड आने पर कोई भी मुझपर कुछ कहे उसका मै जवाब नहीं दूंगा। मेरा संघर्ष, मेरा इतिहास आईना की तरह है।