बोकारो जिले के उपकारा तेनुघाट मे बंद विचाराधीन कैदी की हुई इलाज के दौरान मौत के पीछे की सच्चाई क्या है? सचमुच वायरल हो रहे ऑडियो उस मृत कैदी मोहम्मद औरंगजेब की है? यदि ऑडियो मोहम्मद औरंगजेब की है तो क्या उसकी मौत किसी साजिश का हिस्सा है? हालांकी इस ऑडियो की पुष्टि हमारा अखबार अथवा हमारा संवाददाता नहीं करता है, लेकिन यह ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो तेनुघाट उपकारा मे बंद विचाराधीन कैदी मोहम्मद औरंगजेब का बताया जा रहा जो उसने मौत के पहले अपने रिश्तेदार को फोन किया था तथा इसे रिकार्ड कर अपने लोगों को भेजने को कहा था, उसने फोन पर जेलकार्मियों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया था। अब यदि ऑडियो सचमुच उसका है तो जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे है। पहला तो जेल मे बंद कैदीयों के पास मोबाइल फोन है? या उस कैदी को जेल प्रशासन के किसी कर्मी या सरकारी फोन उपलब्ध करवाया गया ? दूसरा सवाल यह भी है की क्या जेल मे बंद कैदीयों को पैसे पर सामान्य जिंदगी जीने की इजाजत मिलती है? या जेल प्रशासन को फंसाने की साजिश है? मामला जो भी हो इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाय तो इस वायरल आडियो के पीछे छुपे राज सामने आ सकते है. सुनिए वायरल ऑडियो…….. …।