News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सुशासन दल के अध्यक्ष को निमंत्रण देने पहुचे जनमत के प्रधान प्रवक्ता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सूशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय व महामंत्री रंजीत कुमार पाण्डेय से मिले जनमत के प्रधान प्रवक्ता इमाम सफी व जेपीपी के केन्द्रीय सचिव अशोक अग्रवाल “आजाद” और एक सितंबर को होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया। बैठक में झारखंड में नियोजन ऩीति, नौकरी, रोजगार, स्वरोजगार के लिए उद्योग व लघु उद्योग को आकर्षित करने, भ्रष्टाचार नियंत्रण पर जनजागरण के मुद्दे पर चर्चा हुई, साथ ही साथ राजनीतिक विकल्प को मजबूत करने को लेकर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई। ‌सूशासन दल के अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने आगामी बैठक में उपस्थित होने की आश्वासन दिया। बताते चलें की झारखंड में चल रहे लूट और झूठ की राजनीति को खत्म करने के लिए पुर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के नेतृत्व में समान विचारधारा वाले दस राजनीतिक दल का झारखंड नवनिर्माण महागठबंधन तीसरा विकल्प “जनमत” का निर्माण किया गया है। जनमत के आगामी विधानसभा चुनाव के 81 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेंगी। घटक दलों की सीट शेयरिंग व अन्य मुद्दों को लेकर पदाधिकारियों की अगली बैठक एक सितंबर को रांची में निर्धारित है।

Related posts

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री दिखायेंगे हरी झंडी

Manisha Kumari

बदायूं : पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 2 की मौत, कई घायल

PRIYA SINGH

एकलव्य प्रशिक्षण और शिक्षा प्रोत्साहन योजना पर भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा, उठाए कई सवाल

Manisha Kumari

Leave a Comment