रिपोर्ट : शक्ति शरण प्रसाद
28 अगस्त को गावां थाना पुलिस ने मंझने गांव से छापेमारी कर देशी व अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव के बिक्की साव पिता राजेश साव के घर मे छापेमारी कर शराब को बरामद किया गया। इस दौरान उसके घर से रॉयल स्टेज 375 एमएल का 23 पीस, स्टर्लिंग रिज़र्व 375 एमएल 22 पीस, इम्पेर्रियाल ब्लू 375 एमएल का 26 पीस, किंग फिशर कैन बियर 500 एमएल 22 पीस, बेड मंकी केन बियर 500 एमएल 10 पीस किंग फिशर बियर बोतल 650 एमएल का 3 पीस जब्त किया गया। इसके अलावे एक गेलन 40 लीटर महुआ दारू को भी जब्त किया गया है। थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि मामले में मंझने निवासी राजेश साव को गिरफ्तार कर लिया गया है।