News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आपके द्वारा नप क्षेत्र में 30 अगस्त से होगा आपकी योजना आपकी सरकार प्रारंभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा का इस वर्ष 30 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 सितंबर तक नगर परिषद फुसरो के विभिन्न वार्डों में आयोजित किया जाएगा। इसमें 30 अगस्त को वार्ड संख्या एक रामाधार सिंह पब्लिक स्कूल बेरमो सिम नियर दुर्गा मंदिर, 31 अगस्त वार्ड संख्या 2 रामनगर रथ मंदिर प्राथमिक विद्यालय, 2 सितंबर वार्ड संख्या 3 और 4 के लिए सामुदायिक भवन नियर दुर्गा मंदिर जवाहर नगर, 3 सितंबर को वार्ड नंबर 5 और 6 के लिए सामुदायिक भवन नियर दुर्गा मंदिर सुभाष नगर, 4 सितंबर को वार्ड संख्या 7 और 10 के लिए सामुदायिक भवन नियर दुर्गा मंदिर सेंटर कॉलोनी, 5 सितंबर को वार्ड संख्या 9 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारीपानी, 6 सितंबर को वार्ड संख्या 8 राजकीय मध्य विद्यालय न्यू सिलेक्टेड नीचे धौरा मकोली, 7 सितंबर को वार्ड संख्या 11 और 12 राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय ढोरी – 4, 8 सितंबर को वार्ड संख्या 13 और 21 के लिए मध्य विद्यालय ढोरी, 9 सितंबर वार्ड संख्या 14 और 15 दुर्गा मंडप करगली बाजार, 10 सितंबर को वार्ड संख्या 16 और 17 के लिए महिला मंडल नियर करगली ग्राउंड, 11 सितंबर को वार्ड संख्या 18 सामुदायिक भवन बालू बैंकर, 12 सितंबर को वार्ड संख्या 19 और 20 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढोरी नियर सीआईएसफ कैंप राजा बंगला, 13 सितंबर को वार्ड संख्या 22, 23, 24 और 25 के लिए वार्ड विकास केंद्र नियर बेरमो थाना, 14 सितंबर को वार्ड संख्या 26 और 27 के लिए प्राथमिक विद्यालय ढोरी खास, 15 सितंबर को वार्ड संख्या 28 के लिए महिला आश्रय गृह सिंह नगर बेरमो में आयोजित होगा।

Related posts

बेरमो के कोयला व्यवसायी सीसीएल के सीएमडी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया

Manisha Kumari

अभिनेता अली खान जल्द ‘भोजपूरी फिल्म अभिनेता संजू बाबा की फिल्म आशीकी 2 में आएंगे नजर, बोले- समाज में बदलाव लाती हैं फिल्में

News Desk

इटखोरी में राजनाथ सिंह की सभा में सांसद सुनील सिंह का हुआ भारी विरोध

Manisha Kumari

Leave a Comment