रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बीआरएल डीएवी विद्यालय की कक्षा दशम के छात्र सन्नी केरकेट्टा सुपुत्र नीतू केरकेट्टा एवं प्रकाश केरकेट्टा जो फुसरो बीडीओ आफिस निवासी था, जिसका असामयिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर दो मिनट का मौन धारण किया गया और परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। विदित हो कि इसका निधन एक सड़क दुर्घटना में दिनांक 25 अगस्त को हो गया था। सन्नी केरकेट्टा अपनी नानी मीना देवी के यहां रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था। इसकी नानी सीसीएल अस्पताल करगली में काम कर रही हैं। शोक सभा के दौरान विद्यालय प्राचार्य आरके सिंह ने सहित सभी शिक्षकों एवं कक्षा के प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि इस समय मैं मर्माहत हूं, निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं। दुःख की इस कठिन घड़ी में हमारा विद्यालय परिवार उनके परिवार के साथ है। हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही दुःख की इस कठिन घड़ी में परमात्मा उनके परिवार वालों को इसको सहने की अपार शक्ति दें। सन्नी के संबंध में प्राचार्य ने कहा कि यह खेलकूद में भी अव्वल रहा करता था। अभी हाल ही में विद्यालय के सीसीए एक्टिविटी में भी वह 100 मीटर की रेस में द्वितीय स्थान आया था। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।