News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

दो किलो गांजा के साथ दो बाइक सवार को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823103740
1733824038161
1733823719771

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो थाना की पुलिस ने नशा के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 2 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी ग्राम नावाडीह, थाना नावाडीह का है। आरोपी में कलीमुद्दीन अंसारी का 28 वर्षीय पुत्र रियाज अंसारी उर्फ रेहान तथा अमरूल अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र अहमद राजा है। बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान बोकारो पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस गस्ती टीम के द्वारा रात्रि में छोटे-बड़े वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। जिस क्रम में एक संदिग्ध हिरो होंडा मोटरसाईकिल संख्या जेएच 09 एक्यू 4234 पर सवार दो व्यक्ति फुसरो की ओर से आ रहे थे। अचानक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किये। जिसपर चेकिंग में तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा भागते हुए अपराध कर्मियो को पकड़ा गया। जिसपर विधिवत तरीके से पुलिस टीम के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो प्रभार यातायात उपाधीक्षक के नेतृत्व में आवश्यक कार्रवाई करते हुए पकड़े गये व्यक्तियों के पास से करीब दो किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अधिक मुनाफा के नियत से गांजा का छोटा-छोटा पुड़िया बनाकर दो-दो हजार रूपया में ग्राहकों को भ्रमण कर बेचते है। साथ ही बेरमो थाना में इनके विरुद्ध काण्ड सं0-115/24 मादक पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा-20(बी) (II) के तहत मामला दर्ज कर उपकारा तेनुघाट भेज दिया। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक यातायात बोकारो आशीष महली, प्रभार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो। थाना प्रभारी, बेरमो पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, पुअनि ननका उरॉव, सअनि लक्ष्मण चौधरी, आरक्षी-1378 सुनील मनोहर, आरक्षी-1707 अमीन टुडू दोनों रिजर्व गार्ड बेरमो थाना शामिल रहे।

Related posts

भूमिधरि जमीन पर मकान बना रहे व्यक्ति को विपक्षीयों ने काम रुकवा कर की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

बामनबाद में शुरू हुआ 24 प्रहर श्री श्री हरिनाम संकीर्तन

Manisha Kumari

रायबरेली : नाग पंचमी पर बहनों की बनाई कपड़े की गुड़िया को पीटते हुये

News Desk

Leave a Comment