रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह द्वारा बेरमो विधान सभा को विकसित करने के लिए लागातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बेरमो प्रखंड में विकास की पहिया को आगे बढ़ाते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़ तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इसमें फुसरो नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के ब्राइट चिल्ड्रन स्कूल के पास मेन रोड़ के बगल में विधायक मद से एक यात्री शेड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जो कार्य ढाई लाख रुपए से किया जाएगा। बेरमो प्रखंड अंतर्गत बैदकारो पूर्वी पंचायत स्थित डीवीसी कॉलोनी के पीछे शिव मंदिर के समीप विधायक मद से एक बड़ा शेड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य 5 लाख रुपए की लागत से पूर्ण होगा। बेरमो पुर्वी पंचायत स्थित सितला मंदिर के बगल में विधायक मद से शेड़ का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य 2 लाख रुपए से किया जाएगा। डीएमएफटी मद से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो से बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित राजेन्द्र उच्च विधालय में बाउंड्री एवं गैलेरी का निर्माण तथा मैदान का समतलीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य 29 लाख 28 हजार रुपए से किया जाएगा।

बोडिया दक्षिणी पंचायत स्थित चौधरी टोला स्थित हनुमान मंदिर के बगल में विधायक मद से सामुदायिक भवन का निर्माण का शिलान्यास किया। यह कार्य 5 लाख रुपए की लागत से पूर्ण होगा। नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 16 करगली गेट फिल्टर प्लांट के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया। यह कार्य 5 लाख रुपए से पूर्ण किया जाएगा। नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 11 ढोरी कांटा स्थित सामुदायिक भवन का चाहरदिवार निर्माण एवं पेवर ब्लॉक का विछाव कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया। यह कार्य 5 लाख रुपए से पूर्ण होगा। नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 11 संजय सिंह के घर से मुन्नू के घर तक लगभग 300 फीट पीसीसी पद निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया। यह कार्य 3 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जन समस्याओं को सुना तथा निष्पादन करने का आश्वासन दिया। कहा कि सभी लोग धृढ़ निश्चय कर अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हो। सभी जाति धर्म मजहब को अलग रखकर एक साथ मिलकर बेरमो विधानसभा के विकास में अपना योगदान दे। उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी समस्याओं को विधायक से बताने का कार्य करें।

मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता श्यामल कुमार सरकार, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, पूर्व मुखिया ललन सिंह, कार्य सिंह, पवन शर्मा, डेकोरेटर एशोशिएशन के जिला अध्यक्ष रंजीत महतो, सचिव अनूप सिंह, अभय सिंह, विनय महतो, बेनी महतो, मुकेश सिंह, सत्येंद्र शर्मा, प्रेम रवानी, संतोष महतो, राकेश मालाकार, इजहारूल हक, बैजू मालाकार, मुकुंद महतो, मो उस्मान, कैलाश, रीतवरण, मनोज कुमार, बबलू, दुखी, प्रीतम लाल, सूरज, चुन्नीलाल, महेंद्र, विनोद, अमित, जगदीश, शंकर, राजेंद्र आदि लोग मौजूद थे।