News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा स्थित स्टाफ रिक्रिऐशन क्लब परिसर में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा कमेटी की बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

गुरुवार को कथारा स्थित सीसीएल स्टाफ रिक्रिऐशन क्लब परिसर में बेरमो अनुमंडल झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के प्रदेश संयोजक मो महमूद आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि इस बैठक का संचालन मोर्चा के बेरमो अनुमंडल अध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी द्वारा किया गया । बैठक में घंटो वक्ताओं द्वारा आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा हुई। वही बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश संयोजक श्री आलम ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा और झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम बीते मंगलवार को 15 सुत्री मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें मुख्य मांग के रुप में झारखंड के आंदोलनकारियों को सरकार 50 – 50 रुपया पेंशन देना चालू करे साथ ही आंदोलनकारी के बच्चों को सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण तथा आंदोलनकारियों को मुफ्त बिजली व जीवन के अहम जरुरतों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार पुरा करे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अगर मोर्चा के मांगो को गंभीरता से नही लिया तो मोर्चा 11 सितंबर को सम्पूर्ण भारत बंद का आह्वान को बाध्य होगे साथ ही 10 सितंबर को प्रदेश के हर अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर मशाल जुलूस निकाल लोगो से अवहान करेगी कि इस बंद को सफल बनाने में अपना अपना सहयोग दे। कहा कि अगर इस पर भी राज्य सरकार मोर्चा की मांगो पर अमल नही किया तो उग्र आंदोलन के तहत प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की जायेगी। इस बैठक में उपरोक्त लोगो के अलावे मो बेलाल, मो इफ्तेखार महमूद, मो जानी, मो अख्तर अंसारी, रामनाथ यादव, मो जाकिर, मो इम्तियाज, मो समीरुददीन, मो अयूब अंसारी, शंकर पासवान, मो मुख्तार, मो शाने रजा, मो अलाउद्दीन, मो कुतुबुददीन, मो जलील आदि के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बेरमो अनुमंडल अध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी द्वारा किया गया ।

Related posts

आयोजित जन सुनवाई मे यूएमएफ के प्रदेश महासचिव ने सौंपा आयोग को आवेदन, उठाये अल्पसंख्यक की समस्याएं

News Desk

बिहार में शिक्षक भर्ती पर डोमिसाइल पॉलिसी का विवाद, सरकार के फैसले से छात्रों में आक्रोश

Manisha Kumari

अखिलेश कुमार अवस्थी ने अधिवक्ताओं के बीच किया जनसंपर्क

News Desk

Leave a Comment