News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो के हिंदी विभाग द्वारा संगोष्ठी सह विदाई समारोह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

30 अगस्त, 2024 शुक्रवार को हिंदी विभाग द्वारा प्रेमचंद का रचना संसार विषय पर संगोष्ठी सह सेमेस्टर छह के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में आयोजित किया गया।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण एवम प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने सेमेस्टर छह के छात्र छात्राओं को खूब मेहनत करने का सलाह देते हुए जीवन के आगामी प्रयासों के लिए बधाई व शुभ कामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए। छात्र छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने संगोष्ठी विषय प्रेमचंद का रचना संसार विषय पर कहा कि मुंशी प्रेमचंद का साहित्य आज भी प्रासंगिक है। प्रेमचंद जमीन से जुड़े लेखक और साहित्यकार हैं। हिंदी साहित्य हमारे देश की धरोहर है।

प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा मुंशी प्रेमचंद ने अपने उपन्यासों में हर वर्ग गरीब अमीर सभी को एक जीवंत रूप लिखा है।

हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डा मधुरा केरकेटा ने सेमेस्टर छह के छात्र छात्राएं को कहा सफलता के लिए मेहनत का कोई विकल्प नहीं। संगोष्ठी विषय पर कहा कि तीन अगस्त को मुंशी प्रेमचंद की 144 वीं जयंती मनाई गई थी। मुंशी प्रेमचंद का साहित्य समाज को जागृत और दिशा देने वाला है।

डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा प्रेमचंद हिंदी ही नही, विश्व साहित्य के महान साहित्यकारो मे इनका नाम है। इनकी रचनाओं ने विश्व साहित्य के फलक को विस्तृत किया है।

डा साजन भारती ने कहा हिंदी साहित्य मनुष्यों के बीच प्रेम बढ़ाता है।

डा प्रभाकर कुमार ने कहा मुंशी प्रेमचंद आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। कलम के मसीहा मुंशी प्रेमचंद का साहित्य अविस्मरणीय है।

अन्य वक्ताओं डा आर पी पी सिंह, डा वासुदेव प्रजापति, रविंद कुमार दास आदि ने भी अपने अपने विचार रखे।

संगोष्ठी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सोलह छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे प्रथम हिमानी कुमारी, द्वितीय आशा कुमारी एवम तृतीय फुल कुमारी रही। पोस्टर प्रतियोगिता में नौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिनमे मुस्कान कुमारी, रोशनी कुमारी, चांदनी कुमारी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में सरिया प्रवीन, आशा कुमारी, रोजी प्रवीन, ज्योति कुमारी स्थान बनाई।

सेमेस्टर छह के तीन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिनमे सुषमा कुमारी, स्नेहा चौहान एवम फातमा नूरी रही। इसके साथ सांत्वना पुरस्कार अनुराधा कुमारी, सुलोचना कुमारी एवम दीपक कुमार को दी गई। प्राचार्य के हाथो प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन का कार्य छात्रा आशा कुमारी एवम धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डा मधुरा केरकेट्टा ने किया।

संगोष्ठी सह विदाई समारोह कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो अमीत रवि,प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, दीपक राय, नंदलाल राम, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव समेत हिंदी विभाग के सभी सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related posts

जर्जर व बदहाल मुख्य मार्ग की वर्षों से नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीणों में रोष

Manisha Kumari

महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे हैं : जीएम

Manisha Kumari

पूराना बीडीओ ऑफिस में अखंड कीर्तन का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment