बछरावां रायबरेली : अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहनों के कारण राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मामला बछरावां नगर के मुख्य चौराहे के पास का है जहां पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने समाचार पत्र वितरित करने वाले को अनियंत्रित तेज रफ्तार डीसीएम द्वारा टक्कर मारने से उपचार के दौरान मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीत कुमार पुत्र अंगनूं राम उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी रसूलपुर विकास क्षेत्र बछरावां जनपद रायबरेली अपने दैनिक कार्य क्षेत्र में समाचार पत्र वितरित करने के लिए चौराहे पर पांडे बुक स्टॉल से समाचार पत्र लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह महाराजगंज रोड से प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर क्रॉस करने के लिए आगे बढ़ा तभी लखनऊ की ओर से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियों महिलाओं के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी की सुनीत कुमार मौके पर ही मरणासन्न हालत में गिर गया और उसकी साइकिल भी अस्त-व्यस्त हो गई। सुबह टहलने के लिए जा रही महिलाओं ने जब यह घटनाक्रम देखा, तो इसकी सूचना तत्काल पास में ही बछरावां थाने में जाकर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में हालत गंभीर होने के कारण परिजन उपचार के लिए पीजीआई ले गए। जहां पर भर्ती करते समय ही मृत्यु हो गई। इस संबंध में संवाददाता ने जब बछरावां थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है तहरीर मिलने पर विधि कार्यवाही की जाएगी।