News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल-कूद का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय के द्वारा खेल-कूद का आयोजन किया गया। गिरिडीह स्टेडियम में फुटबॉल तथा गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन का आयोजन किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर 14 और अंदर 17 आयु के बालक वर्ग का मैच हुआ। अंडर 14 में आवासीय बालक फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र की टीम ने संत जोसेफ स्कूल को 6–0 से पराजित कर दिया। अंडर 17 में होली क्रॉस स्कूल ने कार्मेल स्कूल को 4–0 से पराजित किया। इसके अलावा बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 80 बालक बालिका खिलाड़ी अलग-अलग वर्गों में भाग लिया। इस टूर्नामेंट को तीन वर्गों में कराया गया। इस टूर्नामेंट में अंडर 11 बालक वर्ग में विजेता समर्थ गुप्ता, उपविजेता अर्णव मोदी और 3rd प्लेस वैभव कृष्ण बने। अंडर 11 बालिका वर्ग में विजेता काशवी कृष्ण और उपविजेता अनन्या अग्रवाल और 3rd प्लेस साक्षी पाण्डेय बनी। अंडर 15 बालिका वर्ग में विजेता सृष्टि प्रसाद उपविजेता प्रगति प्रणव बनी और 3rd प्लेस अदिति सिंह बनी। इसी के साथ अंडर 15 बालक वर्ग में विजेता अंकित कुमार मंडल उपविजेता आदर्श कुमार यादव बने और 3rd प्लेस बिपुल कुमार मण्डल बने। अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता आदर्श पांडे उपविजेता वृषांक आर्य बने। सभी विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार के हाथों ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी कोच, निर्णायक, कार्यालय कर्मी का अहम योगदान रहा।

Related posts

सहज दलकर्ता के चयनित पदाधिकारियों द्वारा ढेंढे अंश के सभी वार्डो में ग्रामसभा कर ग्रामीणों को दी जानकारी

Manisha Kumari

लापता बेटे के गुमसुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे पिता को पुलिस ने दी धमकी, एसपी से शिकायत

News Desk

ममता बनर्जी के घर में ही विद्रोह, टिकट बंटवारे पर भाई ने जताई नाराजगी, मुश्किल में ‘दीदी’

Manisha Kumari

Leave a Comment