News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एन एस एस, के बी कॉलेज बेरमो ने विश्व जल सप्ताह 2024 मनाया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मंगलवार 03 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ) एवम आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व जल सप्ताह 2024 ( 26 अगस्त से 03 सितंबर) के अवसर पर प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन जल, भूजल की कमी एवम शहरीकरण विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा पानी की हर बूंद बेशकीमती है। संकल्प लेने की जरूरत है कि एक बेहतर भविष्य हेतु हम सभी जल संसाधनों का संरक्षण करेंगे।

प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा जल मानव जाति के साथ साथ जीव जंतुओं, पेड़ पौधे सभी के लिए जरूरी है। पृथ्वी पर जल के बिना जीने की कल्पना नहीं की जा सकती है।

डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा मानव निर्मित गतिविधियों और जलवायु परिवर्तन के कारण हमारे प्राकृतिक जल चक्र बाधित हो रहे हैं। हम अपने प्राकृतिक संसाधनों के बारे में जानने और उनका जश्न मनाने के लिए समय निकालें।

एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने कहा विश्व जल सप्ताह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो पृथ्वी के सबसे अनोखे संसाधनों मे से इक एक जल के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।

अन्य वक्ताओं ने डा मधुरा केरकेट्टा, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास, सदन राम ने भी अपने अपने वक्तव्य रखे।

सेमिनार में एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया जिनमें आंचल कुमारी, कुमकुम कुमारी, जागृति कुमारी, मिलन गुप्ता, सार्थक डोमरिया, सुभाष चंद्र कुमार राम, आकांछा अग्रवाल, शहजादी सहगुफा, रिया कुमारी, सुनैना कुमारी, सोनू कुमार शर्मा, महजबी प्रवीण, उर्मिला कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, निशा कुमारी, रक्षा कुमारी साव, मो कोसेन राजा आदि रहे।

दस एन एस एस स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें पीयूष मंडल, सुमीत कुमार सिंह, प्रथम कुमार, सुभाष चन्द्र राम, सोनू कुमार शर्मा, जागृति कुमारी, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, कुमकुम कुमारी, महजबी प्रवीण रहे।

मंच संचालन का कार्य डा प्रभाकर कुमार, धन्यवाद ज्ञापन सदन राम ने किया।

जागरूकता सेमिनार में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा प्रभाकर कुमार, डा मधुरा केरकेट्टा, प्रो विपुल कुमार पांडे , डा सुबंता बेरा, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंदू, मो साजिद, बालेश्वर यादव कॉलेज परिवार समेत छात्र छात्राएं, एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीआईएसएफ बीटीपीएस, बोकारो द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन

PRIYA SINGH

गोमिया थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी को विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

PRIYA SINGH

साथ फाउंडेशन के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में डिलीवरी मरीजों के बीच प्रोटीन पावडर व फल का वितरण

Manisha Kumari

Leave a Comment