आज डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विद्यालय का 34वां स्थापना दिवस सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ पुजा,अर्चना, एवं हवन से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे राधा कृष्ण रूप सज्जा, मटका डेकोरेशन एवं नृत्य प्रमुख था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी पुष्करमल डोकानियाजी थे। उन्होने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा किए । उन्होने बताए कि शिक्षादान एक महान कार्य है। उन्होने नन्हे मुन्ने राधा-कृष्ण की नृत्य देखकर भाव विहल होकर खुशी से झुमने लगे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने विद्यालय संस्थापक स्व० चंडीचरण बनर्जी (चंडी सर) को याद किए ओर बताए कि उनका इच्छा था कि इस क्षेत्र में एक अच्छे विद्यालय का स्थापना। मुख्य अतिथि डोकानियाजी ने बताए कि चंडी सर मेरा भी गुरु थे। वह एक आदर्श शिक्षक थे। राधा-कृष्ण की रुप सज्जा में 105 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया था, जिन्हे तीन ग्रूप में बांटा गया। प्रत्येक वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कित किया गया एवं बाकि शेष प्रतिभागियो को स्वांतना पुरस्कार दिया गया। ग्रूप ए में प्रथम- आकृति कुमारी, द्वितीय-अनुश्री कुमारी, एवं तृतीय- श्रेयांस कुमार । ग्रूप बी में प्रथम- समृद्धी कुमारी, द्वितीय- वेदांशी गुप्ता एवं तृतीय- निधी कुमारी। ग्रूप सी में प्रथम-माही कुमारी, द्वितीय स्वरनाली चटर्जी एवं तृतीय- अनिया परवीन स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक अनिल सिंह, एस.आर कर, चंदन पासवान, जयंत घटक, प्रभाकर मिश्रा, सुमन सिंह, कविता दत्ता, संजय दत्ता, देवशीष मुखर्जी, डोली प्रसाद, झुमा दत्ता, आरजु, शिल्पा, शशि, करुना चंदा, ज्ञानभी,मुनमुन सेन, सुमन सिंह, चेरी, महक, वनमाली आदि का योगदान सराहनीय रह। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने इस सफल कार्यक्रम का श्रेय शिक्षक, छात्र एवं अभिभावको देते हुए उन सभी का शुक्रिया अदा किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय का माहौल वृंदावन जैसा लग रहा था।