News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रोड सेल से मिलता है हज़ारों लोगो का रोजगार, रोजगार के लिए मै सभी के साथ हूँ : सांसद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मकोली रोड सेल कमिटी के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अशोक चौहान के नेतृत्व मे तारमी मकोली रोड सेल मे रोजगार करने वाले लोग पर्याप्त कोयला देने के लिए SDOCM प्रबंधक और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात किया।

तारमी मे कई महीनों के बाद स्टीम के पेपर आने के बाद भी रोड सेल मे कोयला नही दिया जा रहा है। स्टीम का कोयला सिर्फ validity मे ही दिया जाता है इसके लिए तारमी मकोली के रोड सेल से जुड़े लोग तारमी मकोली रोड सेल के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार चौहान के नेतृत्व मे SDOCM के प्रबंधक से मुलाकात किया बात नही बनने पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से बाघमारा जाने के क्रम मे जैनमोर मे मुलाकात कर सारे समस्याओ को विस्तार से बताया सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने तुरंत परियोजना पदाधिकारी से बात कर सारे समस्या का निराकरण करने की बात कही। उन्होंने कहा की रोजगार के लिए हम सभी के साथ है। प्रबंधक कोयला देने मे जानबूझकर गलती करता है तो संबंधित अधिकारियो पर करवाई करेंगे। सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार चौहान ने कहा की प्रबंधक मनमानी करता है रोड सेल से हज़ारों लोगो का रोजगार मिलता है रोड सेल से ही कोयलांचल मे रौनक रहता है मजदूरों का पलायन हो रहा है। अभी कुछ दिनों के बाद त्योहार है । ये देखकर ccl प्रबंधक को रोड सेल पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए । मौके पर मौजूद धर्मेंद्र सिंह, कमलेश यादव, योगेंद्र यादव, अंजय चौहान, बली चौहान गंगा महतो, लोकनाथ महतो, संतोष यादव, राजेंद्र राम, उमेश यादव, प्रभात सिंह, दिलीप सिंह, जयलाल महतो, धर्मेंद्र यादव, अमित चौहान, मोहन महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मार दी गोली

Manisha Kumari

डीवीसी चैयरमैन, सदस्य तकनीकी व सदस्य वित का बोकारो थर्मल दौरा

Manisha Kumari

अंतिम संस्कार से लौट रहे लोगों पर मधुमक्खियां ने किया जानलेवा हमला एक दर्जन घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment