रिपोर्ट : अविनाश कुमार
खेल महागुंज के दूसरे दिन करगली स्थित विनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में मैच को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता के दुसरे दिन मंगलवार ग्रुप बी का लीग मैच ढोरी एफसी क्लब खेतको स्पोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला गया। इसमें खेतको की टीम 2- 0 से विजय रही। क्वार्टर फाइनल मैच खेतको तथा कोलांचल बेरमो के बीच खेला गया। इसमें खेतको की टीम 2-0 से जीत हासिल की। ग्रुप सी में लीग मैच ने कजरा 11 गोमिया तथा बिरसा क्लब सुभाष नगर के बीच खेला गया। इसमें ट्राई ब्रेकर के द्वारा गोमिया की टीम 5- 4 से विजय रही। मंगलवार का आखिरी मैच कजरा गोमिया तथा समीर 11 झिरकी के बीच खेला गया। इसमें झिरकी की टीम 2-0 से विजय प्राप्त की।
वहीं सोमवार को ग्रुप ए का क्वार्टर फाइनल मैच जय मां दुर्गा क्लब पुरलिया तथा बोकारो एफसीबी बीटीपीएस के बीच मैच खेला गया। इसमें ट्रायब्रेकर के द्वारा पुरलिया को 4-3 से जीत हासिल की। रेफरी के रूप में निर्मल मांझी, एसके मुखर्जी, नीरज विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह, अभिषेक रजवार, लक्ष्मण यादव, राजवीर टुडू आदि अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
खेल महागुंज के आयोजन सांसद प्रतिनिधि सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है। बस उसे परखने की जरूरत है। इस तरह के आयोजन से प्रतिभावान खिलाड़ी की पहचान हो पाएगी। बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 सितंबर करम महोत्सव के उपलक्ष में खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो और झारखंड के कई बड़े कलाकार उपस्थित रहेंगे।