रिपोर्ट : अविनाश कुमार
झामुमो के वरीय नेता काशीनाथ केवट ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित कर चलकरी में 100 केवी का एक विद्युत सबस्टेशन निर्माण कराने की मांग की है। कहा कि इससे पेटरवार प्रखंड के चलकरी पंचायत समेत अनेकों पंचायतों में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि कथारा सबस्टेशन से चलकरी समेत गांवों की दूरी 35 किलोमीटर से भी ज्यादा है। लंबी दूरी के चलते ब्रेकडाउन के दौरान कथारा से असनापानी, खेतको जरीडीह और चलकरी झुन्झको बोरवापानी तक 35 किलोमीटर की लाइन चेक करने में कई घंटे लग जाते हैं। जिस कारण गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिसके कारण दर्जनों गांव में बिजली की समस्या विकराल हो गई है। गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को आए दिन होने वाली लो वोल्टेज, ब्रेकडाउन, तार टूटने की समस्या के कारण सही ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है। चलकरी समेत अनेकों गाँवों में बिजली की आंख मिचौली से लोग त्रस्त हैं। बार बार बिजली चली जाती है और घंटों नदारद हो जाती है। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले डाले गए विद्युत तार जर्जर हो चुके हैं। जिससे बरसात और अधिक गर्मी के दौरान तार टूट जाते हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसे सुधारने में दिन दिन भर समय लग जाता है। कहा कि चलकरी में एक विद्युत सबस्टेशन बन जाने से दर्जनों गांव के उपभोक्ताओं को बिजली सही ढंग से आपूर्ति हो सकेगी। किसी तरह की खराबी होने पर पाँच सात किलोमीटर की परिधि के अंदर एक घंटे में लाइन चेक कर चालू किया जा सकता है।