पिछला चुनाव राजेन्द्र सिंह के नाम पर लड़ा था इस बार का चुनाव अपने काम और संस्कार पर लड़ूंगा : जयमंगल
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
जरीडीह प्रखंड के तेतरियाडीह कार्यालय में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन अशोक1 मंडल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे बेरमो विधानसभा के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह धनबाद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भाजपा के उपर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार के द्वारा किये गये जा रहे कार्य से विपक्ष घबरा गई है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि साढे चार के कार्यकाल को आप लोगों ने देखा है। 2017 मे मेरे पिता चुनाव हारे हुए थे पर मेरे पिता जिस तरह काम करते थे मुझे डर था कि मेरे पिता बीमार थे लगातार कैसे काम करेंगे फिर चुनाव हुआ जनता ने मेरे पिता को फिर विधायक बनाया पर कोरोना मे मेरे पिता का निधन हो गया। फिर उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया। जनता ने मुझे मेरे पिता से ज्यादा वोट देकर मुझे विधायक बनाया। विधायक बनने के बाद मुझे डर था 56 पंचायत 28 वार्ड आते हैं जनता से किये वादा को कैसे पुरा करेंगे पर लड़ कर डीएमएफडी फंड से विकास करने का काम किया। विधायक ने अपने कार्यकाल में किये कार्य को जनता के बीच में रखा। कहा कि पारा शिक्षक का समस्या, सहायक पुलिस कर्मियों को समाधान किया है। 225 यूनिट में बिजली मुफ्त करवा दिया। कहा कि विपक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच महीने तक जेल में रखा। विपक्ष सिर्फ महागठबंधन की सरकार परेशान करने की काम करते हैं। मै डंके की चोट पर कहता हूं मैने जो जनता से वादा किया उस खरा उतरने का काम किया है। मौके पर मुख्य रूप से मुरलीधर साव, निरंजन मिश्रा, जरीडीह प्रखंड प्रभारी उतम सिंह, सनत मिश्रा, सुबोध कुमार मिश्रा, अकबर अंसारी, अफसर अंसारी हाजी, सलीम अंसारी, राजू तिवारी, रामविलास प्रजापति, विनोद कुमार महतो, राजेश सिंह, जगदीश कुमार, गिरेन्द्र मिश्रा, बिनोद गोस्वामी, भोला गोसाई, अतुल रजवा,र महिला प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी आदि उपस्थित थे।