News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 05 सितम्बर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको व्यवसाय में अच्छा धन मिलने की संभावना है, क्योंकि आपकी रुकी हुए योजना शुरू होंगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगी। आपका किसी पैतृक संपत्ति को लेकर यदि कोई विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो वह भी सुलझता दिख रहा है। आपको काम को लेकर कहीं की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। परिवार में सदस्यों में आपसी मतभेद बना रहेगा, जिससे कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न भी होगी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर हो जाएगी।

वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप कार्यक्षेत्र में अपने कामों से अपने साथियों व अपने बॉस को खुश रखेंगे। आपको किसी बेवजह के काम में पड़ने से बचना होगा। कोई निवेश आप लंबे समय के लिए करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने कामों को समय रहते निपटने की आवश्यकता है। आपकी माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है। यदि आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित मामला आपको परेशान कर रहा था, तो उसके लिए आपको किसी अच्छे वकील से बातचीत करनी होगी। आप किसी के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो वह लड़ाई झगड़ा आपके ऊपर आ सकता है। किसी नए घर को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। आप किसी काम को लेकर मनमानी न चलाएं।

कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में कोई बेहतर फैसला ले सकते हैं, जिससे आपके बॉस भी प्रसन्न रहेंगे। वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा। यदि आपकी किसी नए काम को करने के प्रति रुचि जागृत हो, तो आप उसके बारे में पूरी जानकारी ले, तभी आप बिजनेस में कदम बढ़ाएं। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Panchang 05 सितंबर 2024 : आज का पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। परिवार का कोई सदस्य आपके लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकता है। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। आज आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे।

कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। आप अपने सहयोगियों से किसी मन की बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। आप शेयर मार्केट में निवेश करें, तो आप मार्केट की चाल को समझकर निवेश करें, तो बेहतर रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपनी मेहनत को और बढ़ाना होगा, तभी उन्हें कोई अच्छा मुकाम हासिल होता दिख रहा है।

वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेंगे, क्योंकि आपको कोई एलर्जी, इन्फेक्शन आदि होने की संभावना है, इसलिए आप सेहत पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु भी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उन्हें आसानी से मात दे पाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

धनु राशि
आज का दिन आपके लिए अपने कामों में बदलाव करने के लिए रहेगा। आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे, लेकिन आपको अपनी एनर्जी को सही कामों में लगाना होगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आप अपनी जिम्मेदारियों में कोई ढील ना दें। यदि आपको किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।

मकर राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपना कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में ज्यादा सोच विचार न करें। जीवनसाथी की सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो आपको उसे नजरअंदाज करने से बचना होगा। संतान की पढ़ाई लिखाई को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आपके मन में कुछ उथल-पुथल रहेगी, जो आपके कामों में कुछ अड़चनें लेकर आएगी। आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं।

कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। यदि आपका धन बिजनेस में फंसा हुआ था, जिसके आपको मिलने की संभावना नहीं थी, तो वह आपको मिल सकता है। आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपनी कीमती चीजों पर पूरा ध्यान दें और आप अपने किसी जिम्मेदारी को दूसरे के भरोसे न छोड़ें। माता-पिता आपकी किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मानने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान न देने के कारण अधिकारियों से भी शिकायत सुनने को मिलेगी !

मीन राशि
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको किसी कानूनी मामले को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी और आपकी संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य को कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील बिल्कुल न दें। आपके जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। पारिवारिक बिजनेस में आपको ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो उसमें आपका कोई भारी नुकसान होने की संभावना है।

Related posts

Aaj Ka Panchang 01 अगस्त 2025 : आज का पंचांग से जानें 01 अगस्त 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

PRIYA SINGH

Rashifal 13 फ़रवरी 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Manisha Kumari

Rashifal 15 February 2024 : आज सुबह 10:13 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी, आज सुबह 09:26 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा, आज ग्रहों से बनने वाले राशि योग, आनन्दादि योग से इन राशियों को लाभ मिलेगा

Manisha Kumari

Leave a Comment