दर्जनों वाहनों के काटे गये ऑनलाइन चलान
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बुधवार को बोकारो जिला यातायात पुलिस बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के सहयोग से कथारा,फुसरो मुख्य सड़क के कथारा चौक और वाशरी रोड मे सधन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिला यातायात के जांच टीम में बोकारो यातायात पुलिस के अनि उपेंद्र राय,अनि पी के सिंह,तथा कथारा ओपी के पुलिस बल शामिल थे। वाहन जांच की खबर फैलते ही लोगो मे हड़कंप मच गया और जिसे जिधर जगह मिला अपनी बाइक और अन्य वाहन लेकर भागे। मगर इसी दौरान दर्जनों बाइक और वाहनों का चलान ऑनलाइन काटा गया। यहां तक कि जिस भी व्यक्ति ने जांच के डर अपनी दो एवं चार चक्का वाहन मुख्य सड़क के किनारे खड़ा कर भाग खड़े हुए थे उनका भी चलान काटा गया। मौके पर ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि उन्होंने कथारा ओपी मे पदभार ग्रहण करने के बाद कथारा चौक की जाम की स्थिति देख दंग रह गये। उनके अनुसार कथारा चौक मे दिन भर जाम लगा रहता था। लोग सड़क के किनारे बाइक और कार खड़ी कर इधर उधर धुमते फिरते नजर आते थे। जिस जाम के कारण स्कूली बच्चों और अस्पताल आने जाने वाले मरिजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अनेको बार हमने लोगो को समझाया मगर लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थे।

आखिरकार हमने सख्ती करने का निर्णय लिया और बाइकों और सड़क किनारे गलत ढंग खड़े वाहनों के चकको के हवा निकलवाने शुरु किये साथ ही सीसीएल कथारा जीएम से कह कर नालियों के उपरी सतह पर ढलाई करवा कर बाइक और कार खड़ा करने का जगह बनवा दिया ताकि लोग अपनी वाहनों को वहां खड़ा कर आराम से मार्केटिंग कर सके। इसके अलावे हमने जिला पुलिस अधीक्षक से जिला यातायात विभाग को कथारा भेजने का अनुरोध किया ताकि यहां के यातायात के विधि व्यवस्था दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह वाहन जांच अभियान नियमित चलता रहे इस लिए बाइक चालक और कार चालक को हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करे।