News Nation Bharat
झारखंडराज्य

चौकीदार सीधी नियुक्ति का परीक्षा 8 सितंबर को जिले में बनाएं गए हैं पांच परीक्षा केंद्र, परीक्षा में शामिल होंगे 4055 अभ्यर्थी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो के चौकीदार संवर्ग की कुल 161 पदों के लिए सीधी नियुक्ति हेतु प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदनों के निष्पादन उपरांत स्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। उक्त बातें उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को कहीं। उन्होंने कहा कि, नियुक्ति के लिए कुल 4737 आवेदन प्राप्त हुआ था। त्रुटिपूर्ण आवेदन जिल पर दावा आपत्ति मांगी गई थी, वैसे आवेदनों की संख्या 749 थी। त्रुटिपूर्ण आवेदनों में से 125 दावा आपत्ति प्राप्त हुआ, जांचोंपरांत कुल 121 आवेदन स्वीकृत हुए एवं 4 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कुल 727 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया। संवीक्षा के बाद कुल 4055 अभ्यर्थी शेष हैं, जिनका परीक्षा आगामी 8 सितंबर को होगा। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें बी.एस. सिटी कॉलेज बोकारो, चास कॉलेज चास, गुरू गोबिन्द सिंह एजुकेशनल सोसाईटी टेक्निकल कैम्पस काण्ड्रा चास, चिन्मया विद्यालय सेक्टर छह बोकारो एवं एम.जी.एम. हाईयर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर-4 एफ बोकारो शामिल हैं।

चिन्हित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जिला वेबसाईट कर सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आएंगे। साथ ही, अपने साथ दो पासपोर्ट साइज तस्वीर भी लाएंगे। लिखित परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र से प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

माह जुलाई से दिसम्बर तक होने वाले ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का रोस्टर निर्धारित 06 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में तहसील लालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस होगा आयोजित

News Desk

सीढियां बनाते समय एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

News Desk

सीएमओ को भी नहीं दिख रहा लालगंज सरकारी अस्पताल में चल रहा कमीशनखोरी का खेल

Manisha Kumari

Leave a Comment