रायबरेली में केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 को लेकर डीएम ने मातहत को आवश्यक निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि आज दिनांक 5 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में जिला अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका समेत अन्य विभागों ने शहर को दूषित पर्यावरण से बचने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। सर्वेक्षण में यूपी के चार शहरों आगरा फिरोजाबाद झांसी और रायबरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 131 शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद यह पर यह परिणाम जारी किया गया है। इन शहरों को 7 सितंबर को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा। रायबरेली 3 लाख तक की आबादी वाले श्रेणी में प्रथम स्थान पर है। डीएम ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रोड की पुत्री को नालों की सफाई लाइटिंग के साथ पर्यावरण कार्य को प्रथम स्थान दिलाने में सहयोगी बताया है।