रिपोर्ट : मुकेश कुमार
झारखंड के सभी जिलों से पहुंचे राज्यकर्मी आज डीसी कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे। वहीं दूसरी ओर उनके साथ हो रहे वेतनमान में शोषण को लेकर अपने पक्ष को मुख्य रूप से रखा। बताया गया कि जहाँ प्रबंधन द्वारा इन राज्यकर्मियों को ₹2000 वेतनमान दिया जाता रहा है। वहीं हड़ताल में बैठे कर्मियों ने ₹2400 वेतन की मांग सहित अन्य और भी मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठ गए । इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मियों से अभी तक प्रबंधन व किसी पक्ष द्वारा वार्ता करने कोई नहीं आया, साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार से अपील है कि त्वरित कार्यवाही शुरू कर निर्देश जारी कर जल्द से जल्द हमारी मदद करने का काम करे। जबतक हमारी सभी मांगों को पूरा नही होगा हम हड़ताल नहीं खत्म करेंगे ।