रिपोर्ट : अविनाश कुमार
डीवीसी प्रबंधन और डीवीसी ईडीसीएल केंद्रीय समिति के सदस्यों के बीच गुरुवार को डीवीसी टावर्स, कोलकाता में त्रैमासिक समीक्षा बैठक (क्यूआरएम) आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदस्य सचिव जॉन मथाई ने की । ई डी (एचआर) राकेश रंजन ने त्रैमासिक बैठक की समीक्षा किया।बैठक के दौरान, डीवीसी ईडीसीएल ने डीवीसी अधिनियम, 1948 और डीवीसी सेवा विनियमों में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार भारत सरकार की आरक्षण नीति और केंद्र सरकार सेवा नियमों और विनियमों के सख्त कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया।
निम्नलिखित प्रमुख मांगें की गईं
- पदोन्नति नीतियों सहित ऐसी नीतियों को खत्म किया जाए जो भारत सरकार के मानदंडों का उल्लंघन करती हैं।
- आरक्षण नीति के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए हर नीति-निर्माण प्रक्रिया में डीवीसी ईडीसीएल को शामिल किया जाए।
- भारत सरकार के नियमों और विनियमों के अनुरूप हाल ही में पदोन्नति आदेशों को ठीक किया जाए।
डीवीसी ईडीसीएल ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी आवाज उठाई कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाए और संगठन निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करे।
बैठक में डीवीसी ईडीसीएल की तरह से महा सचिव देबाशीष दास, संयुक्त सचिव प्रभाष मंडल, रंजीत कुमार दास, संजीव कुमार, सहायक सचिव रमेश कुमार, कुलदीप कुमार, मिठ्ठू रॉय, लिट्टन रॉय ने प्रंबधन से सवाल किए। वही बैठक में डीवीसी ईडीसीएल के सभी इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।