News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो थर्मल : श्री शिव स्वास्थ्य व शिक्षा सेवा ट्रस्ट ने पलामू विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाकर मेघावी छात्रों को किया गया सम्मानित

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पलामु पंचायत के आदिवासी बहुल गांव छोटकी कुडी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटकी कुडी व नव प्राथमिक विद्यालय मांझी टोला में गुरुवार को श्री शिव स्वास्थ्य व शिक्षा सेवा ट्रस्ट द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पुर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र परf माल्यार्पण कर किया गया। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जोधन नायक ने शिक्षक दिवस व पुर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। ट्रस्ट के संस्थापक सह सचिव भुनेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि ट्रस्ट के जरिए शिक्षा व स्वास्थ्य को सुदुरवर्ती गांवों में जन जन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य पर जागरूकता शिविर भी ऊपरघाट में लगाया जाएगा।

मौके पर ट्रस्ट की ओर से सचिव भुनेश्वर साहू ने शिक्षक उमेश कुमार महतो, राज कुमार किस्कू, रीतलाल महतो, धनेश्वर महतो, राजेश कुमार सिंह ल टेकलालराज महतो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं नव प्राथमिक विद्यालय मांझी टोला के अव्वल छात्र गणेश मुर्मू व गीता कुमारी व उमवि छोटकी कुडी के सविता कुमारी व उर्मिला कुमारी को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ट्रस्ट के कानुनी सलाहकार गणेश तिवारी, सुदामा कुमार, शंभू गुप्ता, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होपन मुर्मू, बबलू हांसदा, कमल प्रसाद महतो सहित कई थे।

Related posts

फ्रेडंली क्रिकेट मैच में बीएंडके की ऑफिसर्स टीम ने यूनियन टीम को हराया

Manisha Kumari

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

विधानसभावार भाजपा संयोजक – विस्तारक की महती बैठक आयोजित

Manisha Kumari

Leave a Comment