News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बरखापुर गांव में फैली अवस्थाओं को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन, डीएम से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 1 के गांव में फैली विभिन्न प्रकार की अवस्थाओं को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिकायती पत्र दिया है और समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में मिल एरिया थाना क्षेत्र के बरखापुर वार्ड नंबर 1 नगर पालिका के रहने वाले लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि आए दिन गांव में बिजली बाधित रहती है। वजह ट्रांसफार्मर का फूंक जाना,यही नहीं गांव के आने जाने वाले मुख्य मार्ग भी पूरी तरह से बदहाल हो गया है। जिसमें गांव को आने जाने वाले रास्ते में पानी भरा है और कीचड़ भी हो गया है स्कूली बच्चे ना तो इस समस्या के चलते विद्यालय जा पाते हैं ना ही कोई भी ग्रामीण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा पता है। यह रास्ता बरसात के दिनों में जानलेवा साबित हो जाता है जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इस रास्ते पर कई बार स्कूल की बसें,रिक्शे वैन आदि साधन पलट चुके हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की समस्या और खराब रोड की समस्या को जल्द से जल्द निराकरण कराया जाएगा अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान राजेश कुमार मौर्य विकास कुमार शर्मा, राम जी तिवारी, विनय तिवारी, बबलू आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

ढोरी स्टाफ क्वार्टर मे आयोजित हुआ भव्य जागरण

Manisha Kumari

सभी थाना सिंगल सिगरेट बेचने वाले दुकानदारो पर कोटपा के तहत कार्रवाई करें : पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय

News Desk

सिविल लाइन चौराहा सहित अन्य चौराहा पर राहुल गांधी जवाब दो के लगाए गए, पोस्टर विवादित पोस्टर लगने से मचा हड़कंप

News Desk

Leave a Comment