रायबरेली में कासगंज की महिला अधिवक्ता की हुई निर्मम हत्या मामले को लेकर हत्या के बाद से लगातार अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। कलेक्ट्रेट व दीवानी के हजारों अधिवक्ताओं ने सड़कों पर उतरकर रैली निकालते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कानून व्यवस्था के विरोधी नारे लगाए कलेक्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम का जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 सितंबर 2024 दिन शनिवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र से कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन दीवानी न्यायालय के हजारों अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पदयात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रदर्शन के दौरान कासगंज महिला अधिवक्ता शालिनी तोमर की निर्मल हत्या मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए, तो वहीं आरोपि को फांसी दो फांसी दो की मांग भी की। घंटो चले प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री ने नाम का ज्ञापन सौपा गया है। वही प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिस तरीके से आए दिन महिलाओं के साथ दबंग खुलेआम अभद्रता और विभिन्न तरीके की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था में असफल होती नजर आ रही है। हम लोगों द्वारा प्रदर्शन करते हुए सरकार से यह मांग की जा रही है कि कासगंज में महिला अधिवक्ता की निर्मम हत्या कर दी गई और मामले पर अभी अभी तक पुलिस द्वारा की गई विधिक कार्यवाही सामने नजर नहीं आई है । इतना ही नहीं घटना कारित करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए साथी सरकार से हम यह भी मांग करते हैं कि साथी महिला अधिवक्ता के परिवार को मुआवजा भी मिलना चाहिए। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।