दो महीने मे कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की बात कही
जर्जर हो चुके धावाटांड बरियारपुर रोड की मरम्मती की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में धान रोपनी कर विरोध जताया और मरम्मती कार्य शुरू करने की मांग की, अन्यथा आंदोलन करने की बात कही। बताया जाता है कि 2010 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना यह सड़क की लंबाई 4 किमी है, जो दर्जन भर गांव के करीब 5 हजार आबादी के आवागमन का साधन है। सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों का पैदल भी चलना दुभर है, सड़क में असंख्य गड्डे हो गये हैं। जिसमें बारीश का पानी भर जाता है, साथ ही बंगाली टोला हुंडरो के पास बना सड़क का पुलिया भी टूट गया है। जिससे ग्रामीणों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान उपमुखिया बासुदेव महतो, जागेश्वर मिर्धा, गोपाल महतो, जामनी देवी, चमेली देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, गुड़िया देवी, गुलाबी देवी, चंपा देवी, सुकमा देवी, सोनिया देवी, यशोदा देवी, रोहन राय, अशोक महतो, तुलसी तुरी, मनोज तुरी, सुभाष तुरी आदि उपस्थित थे।