News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

कालिंदी एक्सप्रेस को डीरेल करने की साजिश, LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन, मौके से पेट्रोल-माचिस की डिब्बियां बरामद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को डीरेल करने की साजिश सामने आई है। भिवानी की ओर जाने के दौरान कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस एक एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई। गैस सिलेंडर पटरियों पर रखा हुआ था। पुलिस ने इसे ‘ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास’ बताया है।

कालिंदी एक्सप्रेस, जो उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर कानपुर और हरियाणा के भिवानी को जोड़ती है, शिवराजपुर में सिलेंडर से टकराते समय बहुत तेज गति से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : Magadh Express Train Accident : बक्सर जिले में हादसे का शिकार हुई मगध एक्सप्रेस, देखते ही देखते दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “एलपीजी सिलेंडर को पटरियों पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और रेलवे सुरक्षा बल भी मामले की जांच कर रही है।”

लोको पायलट (ट्रेन के ड्राइवर) ने सिलिंडर को पटरी पर रखा देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए। ट्रेन रुकने से पहले सिलेंडर से टकराई लेकिन टक्कर के बा सिलेंडर पटरियों से हट गया। घटना के बाद, कालिंदी एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट तक उसी जगह पर रुकी रही और जांच के लिए बिल्हौर स्टेशन पर फिर से रोकी गई। पुलिस को सिलेंडर के पास से पेट्रोल की बोतल और माचिस की डिब्बियां भी मिलीं हैं।

Related posts

दुर्घटना, टाटा 709 के चालक की हुई दब कर घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

News Desk

सेन्ट्रल काॅलोनी फुसरो में महायज्ञ को लेकर तैयारी पुरी

Manisha Kumari

रायबरेली : बंदरों के आतंक से खीरों कस्बावासी परेशान

News Desk

Leave a Comment