जनता के उम्मीदो पर खरा उतरने का काम करूंगा : कुमार जयमंगल
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सुभाषनगर में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन छेदी नोनिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे बेरमो विधानसभा के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह धनबाद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भाजपा के उपर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार के द्वारा किये गये जा रहे कार्य से विपक्ष घबरा गई है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि साढे चार के कार्यकाल को आप लोगों ने देखा है। 2017 मे मेरे पिता चुनाव हारे हुए थे पर मेरे पिता जिस तरह काम करते थे मुझे डर था, कि मेरे पिता बीमार थे लगातार कैसे काम करेंगे फिर चुनाव हुआ जनता ने मेरे पिता को फिर विधायक बनाया पर कोरोना मे मेरे पिता का निधन हो गया। फिर उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया। जनता ने मुझे मेरे पिता से ज्यादा वोट देकर मुझे विधायक बनाया। विधायक बनने के बाद मुझे डर था 56 पंचायत 28 वार्ड आते हैं। जनता से किये वादा को कैसे पुरा करेंगे पर लड़ कर डीएमएफडी फंड से विकास करने का काम किया। विधायक ने अपने कार्यकाल में किये कार्य को जनता के बीच में रखा।

कहा कि पारा शिक्षक का समस्या, सहायक पुलिस कर्मियों को समाधान किया है। 225 यूनिट में बिजली मुफ्त करवा दिया। कहा कि विपक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच महीने तक जेल में रखा। विपक्ष सिर्फ महागठबंधन की सरकार परेशान करने की काम करते हैं। मै डंके की चोट पर कहता हूं मैने जो जनता से वादा किया उस खरा उतरने का काम किया है।