News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्र का हुआ पुनर्गठन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री और जेबीसीसीआई के सदस्य राजेश कुमार सिंह द्वारा कथारा क्षत्रिय कमेटी का पुनर्गठन करते हुए नयी समिति का पत्र जारी किया गया हैँ। नयी समिति में अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, सचिव विजय कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष शक्ति कुमार बनाये गए हैं। संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियो ने महामंत्री राजेश सिंह द्वारा जारी उक्त पत्र को क्षेत्र के प्रभारी महाबंधक सीबी तिवारी को सौपने का कार्य किया। इसके साथ ही विभागाध्यक्ष कार्मिक, असैनिक, ईएंडएम सहित विभिन्न विभाग में पत्र देने का कार्य हुआ। इस दौरान क्षेत्र के अध्यक्ष वैरिस्टर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम, उपाध्यक्ष नागवंत प्रसाद, सचिव विजय कुमार सिंह, जीएम यूनिट के अध्यक्ष संतन कुमार, सचिव शक्ति सिंह, छोटू चौहान, विकास सिंह आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।

कथारा के क्षेत्रीय समिति में पदाधिकारियो के पद और नाम

अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम, अनूप स्वाई, उपाध्यक्ष नागवंत प्रसाद, मो मिनाजुल, मो नूर आलम, मोजीलाल रविदास, सचिव विजय कुमार सिंह, सहायक सचिव पीयूष वर्मा, खगेश्वर रजक, इस्लाम अंसारी, बहादुर कहार, कोषाध्यक्ष शक्ति सिंह, उपकोषाध्य गगन देव राम। इसके अलावे विभिन्न लोग को कार्यकारणी समिति का सदस्य बनाया गया हैँ।

बेहतर तालमेल से मिलकर करेंगे काम : तिवारी

प्रभारी महाप्रबंधक सीबी तिवारी ने पत्र लेते हुए संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियो को शुभेक्षा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित में हम सब मिलकर कार्य करेंगे। इसके पूर्व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रभारी महाप्रबंधक श्रीतिवारी को नयी समिति का पत्र और बुके सौपा। वही चाय पर चर्चा के दौरान विभिन्न चीजों से नवनियुक्त सचिव विजय सिंह ने अवगत कराने का कार्य किया। श्रीतिवारी ने अश्वस्त किया कि श्रमिकों को प्रावधान के अनुरूप मिलने वाली सुविधा के लिए प्रबंधन की ओर से पूरी तरह सकरात्मक पहल होते रहेगी।

Related posts

कथारा वाशरी के मजदूरों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच बैठक सम्पन्न

News Desk

NDA सरकार की गठन के बाद नई ऊर्जा एवं नई नीति के साथ एचईसी के उत्थान के लिए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री को एचईसी के गम्भीर विषयों से अवगत करवाया जाएगा

News Desk

पांकी विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

Manisha Kumari

Leave a Comment