News Nation Bharat
झारखंडराज्य

झारखंड सरकार की सौगात पाकर अधिवक्ता गदगद, बांटी मिठाई

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झारखंड सरकार ने अधिवक्ताओं को नई सौगात दी। इस पर बोकारो के अधिवक्ताओं ने सोमवार को खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाई बांटी। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, माले विधायक विनोद कुमार सिंह व राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन का आभार जताया। बोकारो कोर्ट परिसर में आयोजित समारोह में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर रणजीत गिरि ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में जो कदम उठाया गया है। उसका झारखंड के सभी अधिवक्ता स्वागत करते हैं।

कहा कि झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व महाधिवक्ता राजीव रंजन से बोकारो के अधिवक्ता मिलकर मांग रखेंगे, ताकि आए दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले को रोका जा सके। अधिवक्ता बिनोद कुमार सिंह, सोमनाथ शेखर, लालटू चरण महतो व अतुल कुमार ने भी संबोधित किया। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए 14 हजार रुपए पेंशन, पांच लाख का मेडिकल इंश्योरेंस और नए अधिवक्ताओं के लिए पांच हजार रुपए सहयोग राशि प्रत्येक महीने देने की घोषणा की है। मौके पर अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, राम कुमार सिंह, पुनीत सिंह, अमर देव सिंह, महेश लाल विश्वकर्मा, चंदन कुमार, तरुण कुमार, चंदन पांडेय, सुनील सिंह सिसोदिया, कामदेव पाठक, सृष्टि धार सिंह, संजीत कुमार सिंह, मो हसनैन आलम, वंशिका सहाय, रीना कुमारी, विष्णु प्रसाद नायक, मनोज विश्वकर्मा, काली पद मांझी, कृष्णा गोराई, जितेंद्र कुमार महतो, अंकित ओझा, सुमन वर्मा आदि थे। खुशी जताते अधिवक्ता।

Related posts

फुसरो : करगली बाजार में गणिनाथ जयंती धूमधाम से मनाई गई

News Desk

प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वस समिति कसमार का गठन एवं बैठक हुई समपन्न

News Desk

डीएम के प्रयास से पंजाब से जारी हुआ मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र, दी गई योजनाये

PRIYA SINGH

Leave a Comment