News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया अबुआ आवास में रिश्वत लेने का आरोप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

चंदनकियारी के लालपुर पंचायत में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण फरियाद लेकर पहुंचे। लेकिन कार्यक्रम में निर्धारित समय तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया, साथ ही पंचायत में अबुआ आवास के लाभुकों से मुखिया प्रतिनिधि की ओर से लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और जमकर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पाकर बीडीओ राजीव कुमार सिंह और चंदनकियारी पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने आरोप को निराधार बताया।

लालपुर पंचायत के संजय माहथा ने बीडीओ को आवास योजना में धांधली करने का शिकायत पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया। वहीं दिनेश कुमार माहथा ने बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य में सामग्री मद की राशि रोजगार सेवक पर गबन करने का आरोप लगाया। शिविर में राज्य खाद्य आपूर्ति, सावित्री बाई फुले समृद्धि किशोरी योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, बिजली, स्वास्थ्य, धोती साड़ी, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रम विभाग समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था।

Related posts

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, परीक्षाओं को लेकर सरकार को घेरा

Manisha Kumari

आवारा कुत्ते ने महिला पर किया जानलेवा हमला,किया गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

गोपालगंज : घर से बाजार गई युवती वापस नही लौटी घर, प्राथमिकी दर्ज

Manisha Kumari

Leave a Comment