मंगलवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम बोकारो के तहत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में सदर अस्पताल बोकारो के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कोषांग के प्रभारी व कर्मी ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो के द्वारा सभी प्रतिभागियों को गेटकीपर आत्महत्या के रोकथाम पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें सभी को बताया गया कि आत्महत्या करने से पहले कुछ चेतावनी लक्षण लक्षण के बारे में बताया गया साथ ही आत्महत्या का सवाल कैसे पूछे या कैसे नहीं पूछे इसके बारे में जानकारी दी गई। यदि किसी भी व्यक्ति के अंदर आत्महत्या की भावना आती है, तो आगे हम उसकी मदद कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी गई सिविल सर्जन बोकारो डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति आपके समक्ष आता है और वह कहता है कि अपने जीवन से मैं हार मान चुका हूं तो उन्हें आप कैसे मदद करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे साथ ही भारत सरकार की तरफ से जारी टैली मानस नंबर 14416 पर कॉल कर कर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम में मंच पर आसीन डॉ अभय भूषण प्रसाद सिविल सर्जन बोकारो डॉ अरविंद कुमार उपाध्यक्ष बोकारो मनोचिकित्सक डॉक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा डॉक्टर मैथिली ठाकुर डॉक्टर राजश्री रानी सिंह चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल बोकारो के द्वारा टैली मानस नंबर 14416 का सार्वजनिक रूप से विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन बोकारो डॉ अभय भूषण प्रसाद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अरविंद कुमार, मनोचिकित्सक सदर अस्पताल डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मैथिली ठाकुर, डॉ राज श्री रानी सिंह व विभिन्न कोषांग के चिकित्सा पदाधिकारी व कर में उपस्थित थे।