मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो राजधानी रांची स्थित पिछड़ा वर्ग आयोग के अपने दफ्तर पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने आयोग से जुड़े प्रत्येक विषयों पर आवेदनों के आलोक में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। यहां विभिन्न मामलों की सुनवाई की। कई मामलों का उन्होंने समाधान कराया तो कई मामलों में सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की। इस दौरान कई नए फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर अध्यक्ष जी को आवेदन भी सौंपा। जिस पर आयोग की ओर से उचित कार्रवाई का भरोसा उन्होंने सभी को दिया। इस अवसर पर सदस्य लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर मेहता एवं सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह उपस्थित थे।