क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस उसे निखारने की जरूरत है : अनिल अग्रवाल
जरीडीह बाजार स्थित झंडा चौक मैदान में श्री श्री गणेश पूजा समिति के द्वारा बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के लगभग 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष सह झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, रोबिन कसेरा समिति के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । इस डांस प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज लक्की एंड लक्की ग्रुप सहित सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई कर पुरस्कृत कर सम्मानित किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

बस उसे निकालने की जरूरत है। आज इसी कड़ी में गणेश पूजा समिति ने आसपास के क्षेत्र के बच्चों को निखारने का काम किया है, जो काबिले तारीफ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बबर सिंह तथा समिति के बाबू रजवार, शशि रविदास, विक्रम सहनी विवेक कसेरा सहित समिति सारे सदस्यो की अहम भूमिका रही।