बेरमो थाना कांड संख्या-121/24, दिनांक 10.09.2024, धारा-317(5)/3 (50 BNS) घटना का सारांश – दिनांक 10.09.2024 को गुप्त सूचना मिली कि बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटेल नगर स्थित घर में आपराधिक प्रवृती के लोग काफी दिनो से रह रहे हैं एवं थाना क्षेत्र में चोरी छुपे चोरी के मोबाईल तथा अन्य सामान को बहला फुसला कर खरीद बिक्री करते हैं। तत्पश्चात इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई एवं वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ विधिवत् छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान पटेल नगर स्थित घर में छः व्यक्ति मिले जिनके निशानदेही पर एक बैग में भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 52 मोबाईल बरामद किया गया। उपरोक्त सभी छः व्यक्तियों से बरामद मोबाईल के संबध में कागजात की मांग करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बताए की हम सभी लोग चोरी छिपे खरीदे गये चोरी के मोबाईल को कम दाम पर खरीद बिक्री करते हैं, साथ ही कलकता, पं० बंगाल में ले जाकर मोबाईल के अंदर लगे कीमती उपकरणो को बेचकर मुनाफा कमाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
- टैगोर शेख पिता अबुल शेख ग्राम खरेरा थाना सलार जिला मुर्शिदाबाद (प० बंगाल)
- मुजारूल मलिक पिता जुरमन मलिक ग्राम गौसपारा थाना सलार जिला मुर्शिदाबाद (प० बंगाल)
- शाह हुसैन शेख पिता स्वर्गीय रबू शेख ग्राम घोसपारा थाना सालार जिला मुर्शिदाबाद (प. बंगाल)
- बासु शेख पिता जोबेद शेख ग्राम नोवापारा थाना सालार जिला मुर्शिदाबाद (प. बंगाल)
- हनीफ शेख पिता ओहाब शेख ग्राम 6. मिनाबुल शेख पिता रहमत शेख ग्राम नावापारा थाना सलार जिला मुर्शिदाबाद (प० बंगाल) दक्षिण बचरा थाना शक्तिपुर सभी जिला – मुर्शिदाबाद (पं० बंगाल)
जप्त प्रदर्श-विभिन्न कम्पनी का 52 स्मार्टफोन एवं की- पेड मोबाईल
छापेमारी दल -1. पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी बेरमो थाना। 2. पु० अ० नि० अरूण कुमार - पु० अ० नि० मो० शाहिद अंसारी
- स० अ० नि० साजिद हुसैन
- स० अ० नि० मनोहर मंडल
- आरक्षी / 632 रूपेश कुमार गुप्ता
- आरक्षी /1378 सुनिल मनोहर आदि लोग शामिल थे।