रायबरेली में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित फेविकोल लदा डीसीएम पलट गया। जिसका सामान रोड किनारे तितर बितर हो गया। घटना में डीसीएम चालक को मामूली चोटें आई है। चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रायबरेली अयोध्या नेशनल मार्ग के दुसौती नहर के पास तेज रफ्तार एक डीसीएम जिसमें फेविकोल लदा हुआ था। जो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे ही पलट गया पलटने से सारा सामान रोड पर फैल गया और कुछ सामान खाई में चला गया। डीसीएम में लाखों रुपए का सामान लगा होना बताया जा रहा था। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन बुलाकर हाईवे पर पलते डीसीएम को किसी तरह से बाहर कराया गया है। ड्राइवर व मलिक प्रमोद कुमार ने बताया कि वह दादरी से फेविकोल लोड करके कोलकाता जा रहा था। तभी यहां रास्ते में अचानक स्टेरिंग फेल होने के चलते उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पलट गई। जिसमें उसे मामूली सी चोटें आई है। स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन बुलाकर हाईवे पर पलटी डीसीएम को बाहर कराया गया हैं।