रिपोर्ट : बंस बहादुर सिंह
रायबरेली में एम्स हॉस्पिटल के लिए जाने वाले रास्ते पर बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज का जिला अधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है, मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज लखनऊ प्रयागराज हाईवे के समीप स्थित एम्स के रास्ते में पड़ने वाली क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज का सेतु निगम के अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें : Kolkata Murder Case : आरजी कर अस्पताल में विरोध मंच के पास मिला लावारिस बैग, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
डीएम ने कार्यों की गुणवत्ता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, साथ ही ओवर ब्रिज के दोनों तरफ हुए जलभरा व कीचड़ युक्त मलबे को लेकर दुरुस्त कराने के लिए भी निर्देश दिए हाईवे पर जाम की समस्या ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दरशल यहां ओवरब्रिज के निर्माण के चलते हाईवे पर काफी जलभराव व कीचड़ युक्त पानी भरा है। जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है डीएम हर्षिता माथुर ने जल्द से जल्द सेतु निगम के अधिकारियों को कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : कोलकाता में एक्शन में दिखी सीबीआई और ईडी, कई जगहों पर की छापेमारी