रायबरेली में पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते बेखौफ दबंगों द्वारा एक विधवा महिला के घर पर पहुंचकर बाउंड्री वालों को गिरा दिया और जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने मामले को लेकर एसपी से शिकायत की है और मुकदमा दर्ज कर यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के कुरावली गांव की रहने वाली राजवती निर्मला पत्नी स्वर्गीय राजबहादुर ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी 9 फीट की बाउंड्रीवाल को दबंग विपक्षियों द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहनों से आकर गिरा दिया। जिसका विरोध करने पर दबंग विपक्षों ने पीड़ित विधवा महिला को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें : Kolkata Murder Case : आरजी कर अस्पताल में विरोध मंच के पास मिला लावारिस बैग, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
मामले की शिकायत गदागंज थाने में की गई। लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की वही पीढ़ा ने कहा कि डलमऊ क्षेत्राधिकारी को भी मामले से अवगत कराया गया हैं। लेकिन कोई कार्यवाई दबंग पर नहीं की गई। थकहार कर पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : कोलकाता में एक्शन में दिखी सीबीआई और ईडी, कई जगहों पर की छापेमारी