रिपोर्ट : अविनाश कुमार
माकपा बोकारो थर्मल शाखा ने येचुरी का निधन का समाचार सुनते ही पार्टी झंडा झुकाया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया। जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने झंडा झुकाने बाद कहा कि सीपीएम महासचिव देश के सबसे लोकप्रिय नेतोओं में से एक थे। उनके निधन से मजदूर- किसान, छात्र- नौजवान तथा मेहनतकश आवाम सहित देश तथा दुनिया के कम्युनिस्ट आंदोलन को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कठिन है। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला सीपीएम के पुरे ईकाई से अपील किया गया है कि काम येचुरी के निधन पर उनके सम्मान में पार्टी का झंडा झुकाते हुए शोक सभाएं आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया जाए।