News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : बंदरों के आतंक से खीरों कस्बावासी परेशान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बंदरों के आतंक से खीरों कस्बावासी परेशान हैं। शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय खीरों में सैकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की मांग की। जबकि बीडीओ ने उनका ज्ञापन लेने से मना कर दिया और उन्हें यह बताया कि इस समस्या की शिकायत पीड़ित लोग जिला प्रशासन से करें। जिससे नाराज होकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने ब्लाक मुख्यालय परिसर में नारेबाजी की। कस्बा वासियों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

नई बाजार कस्बा खीरों निवासी दर्जनों महिलाओं ने ब्लाक मुख्यालय खीरों का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए बताया कि बीते कई वर्षों से कस्बा खीरों में बंदरों का आतंक व्याप्त है। सभी लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। घरों में सुखाने के लिए डाले गए गीले कपड़े बंदर उठाकर फाड़ देते हैं और घरों से सामान उठा ले जाते हैं। प्रतिदिन कई लोगों को बंदर काटकर घायल कर रहे हैं। बीते कुछ महीनों में बंदरों के हमले से छत से गिरकर कई मौतें भी हो चुकी हैं। कस्बे की दुकानों से खरीददारी कर सामान ले जाने वाले लोगों के हाथों से बंदर सामान छीन लेते हैं और घायल कर देते हैं। कस्बे के विद्यालयों में कमरों के अंदर घुसकर बंदर छात्रों को घायल कर उनके टिफिन उठा ले जाते हैं। ब्लाक मुख्यालय पर शिकायत करने पर अधिकारियों ने उनका ज्ञापन लेने से इंकार करते हुए कहा है कि ब्लाक स्तर से इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सकता है। सभी लोग इसकी शिकायत जिले स्तर पर करें।

इस सम्बंध में रेंजर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बंदरों से संबंधित मामलों को वन विभाग से हटा कर शासन ने अलग से व्यवस्था की है। उनके सहयोग से बंदरों को पकड़वाने का प्रयास किया जायेगा।

Related posts

दिल्ली चुनाव के ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज… आखिर क्या है पूरा मामला

Manisha Kumari

गोमिया : 15 दिनों के भीतर सीसीएल स्लरी मजदूरों को दे नियोजन, नही तो मजदूर जीएम कार्यालय को करेगे बंद

News Desk

इंदौर में युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

News Desk

Leave a Comment