आधार कार्ड दिखाओ फिर गांव में आओ, लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण कर रहे गश्त
रायबरेली जिले में चौतरफ चोरों ने आतंक पैदा कर रखा है लेकिन कानून का राज कायम रखने के लिए तैनात पहरेदार सो रहे हैं। खाकी के लिबास में लिपटे यह वही पहरेदार हैं जिन्हे पूर्व कप्तान ने थानों की कमान सौंप रखी थी। एसपी और इनके इन्ही मातहतों ने खाकी को अनेक बार शर्मसार किया। जनपद के ऊँचाहार,लालगंज, गुरुबक्शगंज और बछरावाँ थाना क्षेत्रों में बीते एक माह से चोरों का आतंक हैं। इन सभी थाना क्षेत्रों के विभिन्न गाँवों में चोरी की 45 से ज्यादा।
घटनायें घट चुकी हैं। किसी थाने की पुलिस कोई चोर नहीं पकड़ पाई। गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र मे ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं से गाँवों में भय व आतंक का माहौल है। गढ़ी दूलाराय, पूरे अम्बर सिंह, बिल्हऊमऊ, गोझरी, पिपरी, कोन्सा, ताला, खगिया खेडा, बण्डे व कोन्सा आदि गाँवों मे ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा की कमान खुद संभाल ली है इन सभी गावों में रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक ग्रामीण जाग कर पहरेदारी करते हैं। 15 लाख की चोरी का शिकार हुए मो सकील के चाचा मो जाफर ने पुलिस के कार्य व व्यवहार पर सवाल उठाए और कहा कि पहले ऐसा नहीं होता था कि क्षेत्र में अपराध पर अपराध होते रहें और थानेदार को हटाया न जाय ये बड़ी बात है।
एक रात मे एक ही गाँव मे दो घरों पर धावा बोल रहे चोर
सताँव सितम्बर मे गुजरी दस रातों में बारह घरों मे चोरियां हुई। चोर, जिस गाँव जाते है, वहाँ अलग-अलग दो घरों पर धावा बोलते हैं। जेवरात व नकदी पर ही हाथ साफ करते हैं। गुरुबक्श गंज थाना क्षेत्र में खगिया खेडा गाँव मे चोरों ने मो.शकील व ताला में उदय शंकर लोधी के घरों मे एक ही रात धावा बोला। एक सितम्बर की रात कोन्सा मे गंगाराम व गंगा अधार के घरए पूरे अम्बर सिंह मे चार सितम्बर की रात दुर्योधन सिंह व शैलेन्द्र सिंह के घर, बिल्हऊमऊ मे अजय सिंह व गंभीपुर मे अशोक पासी के घर सात सितम्बर की रात तथा बण्डे गाँव में सुशील मिश्र व राजू मिश्र के घर, दस सितम्बर की रात चोरों ने धावा बोला।
हर रात हो रही चोरी
सताँव गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में चार दिन से हर रात चोरी की घटना घट रही है। सात सितम्बर को चोरों ने बिल्हऊमऊ व गंभीपुर मे,आठ सितम्बर को प्रावि पूरे आशाराम मजरे कोरिहर मे,नौ सितम्बर को पिपरी गाँव मे तथा दस सितम्बर को बण्डे गाँव में दो घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरी रोक पाने में नाकाम पुलिस अब चोरी की घटनाओं को झूठा बताने लगी है। पिपरी मे अनूप कुमार व बण्डे मे सुशील मिश्र के घर हुई चोरियों को पुलिस चोरी मानने को तैयार नही है। पुलिस यह सिद्ध करने मे तुली है कि चोरी की घटनायें झूठी हैं।