News Nation Bharat
झारखंडराजनीतिराज्य

ललपनिया : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आनेवाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये देने का किया वायदा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो जिला के लालपनिया फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये महीने देगी। उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि दो तीन महीने के बाद पटकनी देंगे और इंडिया एलाइंस की सरकार बनाएंगे। इसलिए आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि बाहरी लोगों से सावधान रहें, वे यहां के लोगों को धर्म और अगड़ा पिछड़ा का नाम लेकर झगड़ा कराएंगे. वैसे लोगों से दूर रहना है।

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की धरती वीर बिरसा मुंडा, सिधो कान्हो, विनोद बिहारी महतो की धरती है। यहां के लोग न गोली से न जेल जाने से डरने वाली है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपका समर्थन रहा तो वे हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का दूसरे क़िस्त की राशि ऑनलाइन जारी किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि लोगों को अपने दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान की जाएं।

Related posts

सीडीओ ने दिव्यांग रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Manisha Kumari

पिछरी में मना सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर झूमे लोग

Manisha Kumari

रांची : झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 के आगाज़ के लिए बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान रांची है तैयार

News Desk

Leave a Comment