News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नाबार्ड मुंबई की टीम ने ग्रामीण हाट का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड नाबार्ड मुंबई की टीम ने गुरुवार को नावाडीह और बरई पंचायत के जुड़ामना बाजार में बने ग्रामीण हाट का निरीक्षण किया। यह हाट नाबार्ड बोकारो के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा स्थापित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान डीजीएम इंद्रजीत सांगवान ने बाजार शेड का दौरा किया और कहा कि नाबार्ड ने ग्रामीण किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन ग्रामीण हाटों का निर्माण करवाया है। उन्होंने किसानों से इस हाट का उपयोग विभिन्न प्रकार की सब्जियां बेचने के लिए करने का आग्रह किया।

नाबार्ड के डीडीएम फिलमॉन बीलुंग ने बताया कि इस तरह के हाट के निर्माण से स्थानीय किसानों को काफी लाभ हो रहा है, क्योंकि अब वे खुले आसमान के नीचे नहीं, बल्कि शेड में बैठकर सब्जियां बेच सकते हैं। इससे गर्मी और बारिश के मौसम में भी किसानों को सब्जी बेचने में परेशानी नहीं होती। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने जानकारी दी कि नाबार्ड के सहयोग से इस हाट में शेड, गोदाम,शौचालय, पेयजल और सोलर लाइट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे किसान देर रात तक भी सब्जियां बेच सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही नावाडीह में बने ग्रामीण हाट का उद्घाटन किया जाएगा और एक निगरानी समिति का गठन किया गया है, जो हाट की देखभाल करेगी। इस अवसर पर नाबार्ड के एएम विशाल कुमार, अमन्ना स्पंदना, डीएम सूभोजीत चक्रवर्ती, सचिव बासुदेव शर्मा और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक फिर से बड़ा

Manisha Kumari

इंदौर में सिर कुचल कर पुलिस सब-इंस्पेक्टर की हत्या, 50 हजार लेकर निकले थे घर से

Manisha Kumari

होंडा सिटी कार और पल्सर बाइक की सिधी टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल

News Desk

Leave a Comment