News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : ढाेरी बस्ती भोलानगर न्यू शिव मंदिर में अखंड हरि कीर्तन शुरू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के भोला नगर ढाेरी बस्ती सौतारडीह के न्यू शिव मंदिर में शुक्रवार से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया। यहां पंडित हीरालाल शास्त्री, वाल्मीकि पांडेय व विकास पांडेय ने यजमान विक्रांत शर्मा उर्फ मिंटू एवं उनकी पत्नी किरण देवी से पूजा कराया। इसके बाद कीर्तन मंडलियों द्वारा हरि कीर्तन शुरू किया। इस हरी कीर्तन अनुष्ठान में हरे कृष्णा, हरे रामा के उदघोष से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। हरिकीर्तन का समापन शनिवार को होगा। साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। मौके पर मंदिर कमेटी के उमेश रवि, अशोक रवि, सुंदर रविदास, भुनेश्वर रविदास, रोहित चौधरी, पूर्व पार्षद विलासी देवी, लालू गिरी, महेंद्र चौधरी, फोरमैन गिरी, रमाशंकर पाठक, घनश्याम महतो, नुनुचंद गिरि, इंद्र मोहन दुबे, उमाशंकर राय, अनिल गुप्ता, लक्ष्मण, बच्चू, मंजूर मास्टर, दीपक राम, नवल सिंह, झूली बाबा, मुकुंद कुमार खत्री आदि मौजूद थे।

Related posts

दहेज प्रताड़ना कि बलि चढ़ी बिमला, दरिंदा पति विक्की हुआ गिरफ्तार

PRIYA SINGH

जनहित के कार्य लिए मसीहा बनेगा क्रांतिकारी वंचित जनवादी मोर्चा

News Desk

मनरेगा में राज्य के पंच पुत्र जिलों में बोकारो शामिल मिला सम्मान

Manisha Kumari

Leave a Comment