रिपोर्ट : अविनाश कुमार
तेनुघाट व्यवहार न्यायलय के एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के न्यायालय से समझौता के आधार पर तीन मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं आपसी विवाद के समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला का निष्पादन होने के बाद दोनो पक्ष को पौधा दिया गया। ताकि वह पौधा को लगाकर यह ध्यान रखें की आगे किसी किसी भी तरह का आपस में विवाद उत्पन्न ना हो और दोनों पक्ष हमेशा सुलह के आधार पर चले। बताते चले की बेरमो थाना कांड संख्या 179/2020 अंतर्गत पति पत्नी के विवाद को समझौता के आधार पर समाप्त कराया गया। जिसमें पत्नी शबाना खातून अपने पति मोहम्मद अनवर के साथ आपसी समझौता कराकर मामला को समाप्त कराया। दोनों एक साथ मुकदमा समाप्त होने के बाद हंसी-खुशी न्यायालय से विदा हुए। इस मौके पर पति-पत्नी के साथ उसका पुत्र सिकंदर भी वहां मौजूद था। वह भी अपने माता-पिता से समझौता के बाद मामला समाप्त होने पर कभी खुश नजर आ रहा था। इस मामले में सूचक की ओर से सहायक लोक अभियोजक आशीष कुमार तिवारी के साथ अधिवक्ता जीवन सागर और बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सुभाष कटरियार और वैद्यनाथ शर्मा ने बहस किया।