रिपोर्ट : अविनाश कुमार
तेनुघाट पंचायत स्थित न्यू मार्केट दुर्गा मंडप का ढलाई की गई । ढलाई का शुभारंभ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव ने नारियल फोड़ कर की । विधायक मद से मंडप ढलाई का कार्य किया गया है जिसका लागत लगभग पौने छ लाख है।पांच साल से दुर्गा मंडप निर्माण कार्य रुका हुआ था । अर्ध निर्मित मंडप के कारण ग्रामीणों को पूजा पाठ करने में काफी परेशानी होती थी । गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा फंड से कर इसका शिलान्यास किया गया था। इस मौके पर विजय जयसवाल, मुकेश जयसवाल, बादल सिंह, रंजित कुमार, सरोज कुमार, नागेश्वर प्रसाद, पंकज पाठक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।