उप नगर आयुक्त, नगर निगम, विशालदीप खलखो के द्वारा जानकारी दी गई कि “स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को लेकर नगर विकास व आवास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा एक्टिविटी कैलेंडर जारी किया गया है। जारी कैलेंडर के अनुसार स्वच्छता की भागीदारी के तहत दिनांक 17 सितंबर को सभी विद्यालयों/कॉलेज/आंगनबाड़ी केंद्रों/सीएचसी/पीएचसी आदि में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिसका थीम “एक पेड़ मां के नाम” निर्धारित है। जिसमें नगर निगम से 5000 पौधें, नगर परिषद से 3000 तथा नगर पंचायत से 2000 पौधें लगाए जायेंगे। इसके साथ ही आम जनों के बीच स्वच्छता ही सेवा के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बस स्टैंड, मार्केट प्लेसेज, चौक आदि स्थानों पर सेल्फी पॉइंट का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दिनांक 18 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा के तहत सभी विद्यालयों, इंस्टिट्यूशन, पब्लिक प्लेस, सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 19 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा के संबंध में आम जनों के बीच व्यापक जागरूकता लाने के उद्देश्य से मानक श्रृंखला बनाया जायेगा। दिनांक 20 सितंबर को विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी पार्क, सभी प्ले ग्राउंड, मार्केट एरिया, मेला ग्राउंड, फूड स्ट्रीट आदि स्थानों की साफ सफाई की जायेगी। इसके साथ ही विद्यालयों में पेंटिंग, वाद विवाद, लेख, कविता, स्लोगन आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। दिनांक 21 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे म्यूजिक, डांस, रिजिनल आर्ट आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई मित्र और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल होंगी। दिनांक 22 सितंबर को दीवार लेखन, पार्क का सुंदरीकरण, हाई फुटबॉल टूरिस्ट पॉइंट्स, सड़क, फ्लाईओवर आदि में दीवार लेखन का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा संपूर्ण स्वच्छता और स्वच्छता लक्षित इकाई के तहत दिनांक 23 सितंबर को विशेष सफाई अभियान चलाकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट हब, हाईवे, सड़क,रेलवे ट्रैक आदि का सफाई किया जाएगा। दिनांक 24 सितंबर को विशेष सफाई अभियान के तहत वाटर बॉडीज जैसे नदी, झील, तालाब, नाली आदि की सफाई किया जाएगा। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय, पब्लिक शौचालय, पिंक शौचालय, यूरिनल्स आदि की सफाई की जायेगी। दिनांक 25 सितंबर को सभी पर्यटक स्थल, धार्मिक स्थल और आध्यात्मिक स्थल आदि की सफाई की जायेगी। इसके अलावा ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ ब्लैक स्पॉट के तहत दिनांक 26 सितंबर और 27 सितंबर को सभी ब्लैक स्पॉट/गारबेज वल्नरेबल पॉइंट्स आदि की सफाई और सुंदरीकरण की जायेगी। इसके अलावा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत दिनांक 28 सितंबर को हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 30 सितंबर को सफाई मित्रों के बीच PPE किट का वितरण किया जायेगा। दिनांक 01 अक्टूबर को सफाई मित्रों को समाज कल्याण योजना से लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा स्वच्छ भारत दिवस 02 अक्टूबर 2024 को सेलिब्रेटरी इवेंट, श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।